Young Indians feeling older: Old is Gold, ऐसे ही नहीं कहते, लेकिन आज हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 40 की उम्र से ज़्यादा के भारतीय, 40% यंगस्टर्स के सामने ख़ुद को ज़्यादा यंग और हेल्दी मानते हैं. ये बात पेप्सिको इंडिया के क्वेकर फूड ब्रांड और लंदन स्थित मार्केट रिसर्च प्रमुख यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल की रिसर्च से पता चलती है.
यह भी देखें: आप भी हो जाते हैं क्यूट जानवरों के वीडियोज़ पर फिदा! सेहत के लिए है ये बेहद फायदेमंद
लाइफस्टाइल चॉइसिस और एजिंग परसेप्शन ऑफ अर्बन इंडियंस की रिपोर्ट के अनुसार 82% Gen X यानि 41 या उससे ज़्यादा की उम्र के लोग ख़ुद को अपनी उम्र से यंग मानते हैं. जबकि 40% Gen Z यानि 18 से 25 की उम्र के लोग और 46% मिलेनियल यानि 26 से 40 की उम्र के लोग ख़ुद को अपनी उम्र से बड़ा महसूस करते हैं.
यह भी देखें: Office Leaves: भारतीयों को बॉस से छुट्टी मांगने में आता है गिल्ट, जानिए क्या है वजह
इस डेटा की माने तो 40% Gen X कभी भी अपना नाश्ता स्किप नहीं करते, जबकि 50% Gen Z और 61% मिलेनियल्स नाश्ता नहीं करते. इस वजह से लो एनर्जी, थकान और कम इम्यूनिटी यंगस्टर्स का ख़ुद को अपनी उम्र से ज़्यादा का महसूस करने की वजह हो सकती है.
यह भी देखें: Snoozing Alarm: हर सुबह अलार्म स्नूज़ करने की आदत पड़ सकती है भारी