जहां एक तरफ भारत ने पूरी दुनिया में अपने बेहतरीन क्लासिकल डांस (Classical Dance) फॉर्म्स की वजह से पहचान बनाई है. वहीं भारत ने दूसरे देशों की फ़ेमस डांस फॉर्म्स (Various Danc Forms) को भी अपनाया है. आज की यंग जनरेशन में आपको इन डांस फॉर्म्स का क्रेज (Dancing crazy) ज़्यादा देखने को मिलेगा. इस इंटरनेशनल डांस डे (International Dance Day) पर हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे डांस फॉर्म्स जो भारत में कुछ ही सालों के भीतर बेहद पॉपुलर (Popular Dance) हो गए-
यह भी देखें: Zumba Dance: बड़े काम का है ज़ुंबा वर्कआउट, फिटनेस से लेकर मेंटल हेल्थ तक कई हैं इसके फायदे
कंटेम्परेरी डांस
कंटेम्परेरी बहुत ही एक्सप्रेसिव डांस फॉर्म है. इस डांस में अलग-अलग डांस फॉर्म जैसे जैज़ (Jazz) और क्लासिकल बैले (Ballet) के एलिमेंट्स मिले हुए हैं.
ब्रेक डांस
ब्रेक डांस, स्ट्रीट डांस का ही एक फॉर्म है. इसमें ख़ास तरह के बॉडी मूवमेंट्स, को-ऑर्डिनेशन, स्टाइल और एस्थेटिक शामिल हैं.
हिप हॉप डांस
ये डांस फॉर्म हिप हॉप-कल्चर और हिप-हॉप म्यूज़िक से इवॉल्व हुआ है. इसमें अफ्रीकन डांस, टैप और बैले डांस (Ballet Dance) स्टाइल्स के कुछ एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं.
बैली डांस
बैली डांसिंग कई सदियों पहले मिडल ईस्ट देशों से ओरिजिनेट हुई. इसमें शरीर के अलग-अलग हिस्सों खासकर हिप्स और पेट के मूव्स शामिल रहते हैं.
आप भी इंटरनेशनल डांस डे पर ट्राई कीजिए ये ख़ास डांस फॉर्म्स.