International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोग अलग अलग तरह से योगा कर उसके पोस्ट सभी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ऐसे में मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया की भी एक योगा वीडियो सभी को खूब पसंद आ रही है.
दरहसल महाराष्ट्र बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने कई महिलाओं के साथ मराठी नौवारी साड़ी पहनकर गेटवे ऑफ़ इंडिया के सामने योग किया और दृश्य देखने लायक था.
यह भी देखें: International Yoga Day: राजकोट में लोगों ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहन किया अंडर वॉटर योगा
इस कार्यक्रम में महिलाओं के साथ बच्चियां भी शामिल हुईं और उन्होंने भी साड़ी और मराठी ज्वेलरी पहन रखी थी. स्टेज से माइक के ज़रिये इन सभी महिलाओं को इंस्ट्रक्शंस दिए जा रहे थे. इस दौरान सभी ने मिलकर कई योगासन किये और साथ ही शरीर में दर्द जैसे कमर दर्द से जुड़े कुछ एक्सरसाइज़ भी बताए.
ऐसे ही अतरंगी तरीकों से लोग आज योगा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट देखी जा सकती हैं. एक और ऐसा वीडियो गुजरात के राजकोट से सामने आया है जहां लोग पानी के अंदर योगा करते नज़र आ रहे हैं.
पानी के अंदर सभी लोग लाइन से अपनी अपनी जगह पर स्विमिंग कॉस्ट्यूम और कैप के साथ स्टेप बाय स्टेप योगा कर रहे हैं.
लोगों को पानी में योगा करते हुए देखने के लिए पूल के आस पास दर्शक चेयर पर बैठे हुए हैं और माइक के ज़रिये इन्हें योगा के इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोग अलग अलग तरीकों से योगा के प्रति प्रोत्साहन बढा रहे हैं.