हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है. इस साल योगा डे की थीम है 'स्वयं और समाज के लिए योग'. हाल ही में फिटनेस फ्रिक मलाइका अरोड़ा ने 'कैट काउ पोज़' या 'मार्जरीआसन' करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. चलिए जानते हैं इसके फायदे.
कैट काउ पोज़ पीठ के निचले हिस्से के दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है. कैट काउ पोज़ रीढ़ की हड्डी में फ्लैकसिबिलिटी बढ़ाता है, पीठ और गर्दन को स्ट्रेच कर इन जगहों पर टेंशन को कम करता है.
कैट काउ पोज़ योगा करने से एक नहीं कई फायदे मिलते हैं. यह आसन डाइजेशन से लेकर मसल्स को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करता है.
यह पोज़ रीढ़ की हड्डी को खींचने और मजबूत करने में मदद करता है, जिससे फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है और पीठ दर्द में राहत मिलती है.
यह आसन पेट, पीठ, और गर्दन के मसल्स को टोन और मजबूत करने में मदद करता है. इससे बॉडी पॉस्चर सही रहता है और बैक इंजरी का भी खतरा कम हो जाता है.
रीढ़ और गर्दन की जेंटल स्ट्रेचिंग इन जगहों में टेंशन को कम करने में मदद कर सकती है, जो पीठ या गर्दन के दर्द से परेशान लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
कैट काउ पोज़ पूरी बॉडी में ब्लड फ्लो को स्टिम्युलेट करती है, जिससे मसल्स और टिशू को ऑक्सीजन मिलने में मदद मिलती है, जो हीलिंग प्रोसेस में मदद कर सकता है और मसल्स की अकड़न को भी कम करता है.
इस पोज़ के दौरान पेट के अंगों की कोमल मालिश डाइजेशन प्रोसेस को स्टिम्युलेट करने में मदद कर सकती है, जिससे पेट से जुड़ी समस्या कम होती है.
यह भी देखें: Exercise in Summer: गर्मियों में एक्सरसाइज करने से हो सकती हैं ये बीमारियां, देखें क्या-क्या हैं लक्षण