International Yoga Day: इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर देश के अलग अलग राज्यों से योगा से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. आपने ज़मीन पर तो सबको ही योगा करते देखा होगा लेकिन गुजरात के रोजकोट में लोग पानी के अंदर योगा करते नज़र आए.
पानी के अंदर सभी लोग लाइन से अपनी अपनी जगह पर स्विमिंग कॉस्ट्यूम और कैप के साथ स्टेप बाय स्टेप योगा कर रहे हैं.
लोगों को पानी में योगा करते हुए देखने के लिए पूल के आस पास दर्शक चेयर पर बैठे हुए हैं और माइक के ज़रिये इन्हें योगा के इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोग अलग अलग तरीकों से योगा के प्रति प्रोत्साहन बढा रहे हैं.
यह भी देखें: International Yoga Day 2023: 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस, जानिए क्या है इस साल की थीम