Kajal in Baby's Eyes: बुरी नज़र (Evil Eye) से बचाने के लिए हो या फिर आंखों और पलकों को बड़ा करने के लिए, न्यू बॉर्न की आंखों में काजल लगाना कितना सही है या गलत है, आइये जानते हैं.
डॉक्टर्स की मानें तो बच्चों की आंखों में काजल लगाने से कुछ अच्छा नहीं होता बल्कि कई समस्याएं हो सकती हैं. काजल में लेड होता है जिससे आंखों में खुजली, और इन्फेक्शन हो सकता है. काजल लगाने से आंखों में पानी आना और आंखें ड्राई हो सकती हैं. इनके अलावा भी कुछ गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
अब आप कहेंगे कि हम तो होममेड काजल लगाते हैं, तो होममेड काजल में बहुत ज़्यादा मात्रा में कार्बन होता है, जो आखों के लिए ठीक नहीं होता. साथ ही अगर आपके हाथ ठीक तरह से साफ नहीं हैं तो बच्चों की आंखों में इन्फेक्शन हो सकता है.
इसलिए बच्चों की आंखों में काजल ना लगाएं और अगर लगाना ही है तो कान के पीछे या माथे पर लगा सकते हैं.
यह भी देखें: Girl visits 50 Countries: बिना स्कूल की छुट्टी किए 10 साल की होने से पहले ही बच्ची ने घूम लिए 50 देश