Kids Mental Health: अगर आप अक्सर अपने बच्चे की किसी गलती पर उनपर चिल्लाते हैं या उन्हें अकेला छोड़ देते हैं तो एक नई स्टडी के अनुसार इस तरह बच्चों की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ सकता है.
जर्नल एपिडेमियोलॉजी और साइकेट्रिक साइंस में रिपोर्ट किए गए 7,500 से ज़्यादा आयरिश बच्चों पर की गई स्टडी से पता चला है कि तीन साल की उम्र में होस्टाइल पेरेंटिग यानि 'शत्रुतापूर्ण' पालन-पोषण करने वाले बच्चों में उनके साथियों की तुलना में मानसिक स्वास्थ्य लक्षण होने की संभावना 1.5 गुना ज़्यादा थी, जो 9 साल की उम्र तक 'हाई रिस्क' तक पहुंच सकती है.
स्टडी में ये भी सामने आया कि सिर्फ पेरेंटिंग स्टाइल ही मेंटल हेल्थ के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार नहीं है बल्कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर जेंडर, फिज़िकल हेल्थ और सामाजिक-आर्थिक स्टेटस जैसे कारण भी बच्चों की मेंटल हेल्थ पर असर डालते हैं.