Covid-19 Symptoms: एक बार फिर से कोविड-19 के बढ़ते मामलों (covid 19 cases) ने चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी ओमिक्रॉन (Omicron) के सब वेरिएंट BF.7 ने दस्तक दे दी है. इससे बचने के लिए ज़रूरी है कि पहले से ही हम इसके लक्षणों (corona symptoms) के बारे में जान लें.
गुरुग्राम के सीके बिरला हॉस्पिटल के डॉक्टर रविंद्र गुप्ता ने हिन्दुस्तान टाइम्स को इसके लक्षण के बारे में बताया है. उनके मुताबिक, BF.7 वेरिएंट अपर रेस्पिरेटरी (upper respiratory) यानि श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को इंफेक्ट करता है जिससे बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. कुछ लोगों को डायरिया और उल्टी जैसी समस्या भी हो सकती है.
BF.7 से बचने के लिए पहले की तरह ही साफ-सफाई का ध्यान रखें, बार-बार हाथ धोएं और सबसे ज़रूरी फ़िर से मास्क पहनना शुरू करें. इसके साथ ही अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की भी कोशिश करें.