डेनमार्क ने कोरियन इंस्टेंट रेमन नूडल्स पर बैन लगा दिया है. इसका कारण इनमें पाए जाने वाला कैप्साइसिन का लेवल हाई होना. यह वह कंपाउंड है, जिससे मिर्च तीखी होती है. इनमें तीन फ्लेवर प्रोडक्ट्ल को दुकानों से हटाया जा रहा है, जिनमें बुलडक 3x स्पाइसी एंड हॉट चिकन, 2x स्पाइसी एंड हॉट चिकन और हॉट चिकन स्टू शामिल है. डेनमार्क की फूड एजेंसी ने इन प्रोडक्ट्स को वापस मंगाने का आदेश दिया है और कंज्यूमर्स से इन प्रोडक्ट्स को फेंकने के लिए कहा है. क्या आप जानते हैं कि ज्यादा स्पाइसी खाना खाने से कितनी परेशानियां होती हैं?
ज्यादा मसालेदार खाना खाने से पेट में जलन, गैस्ट्रिक समस्याएं और एसिडिटी हो सकती है. यही नहीं, यह पेट की लेयर को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
क्या आपको भी ज्यादा मसालेदार खाना पसंद है? इस आदत के कारण पेट में दर्द हो सकता है. इसके अलावा, स्पाइसी खाना क्रैंप्स और लूज़ मोशन का कारण भी बनता है.
मसालेदार खाना खाने से एसिड रिफ्लक्स और हार्टबर्न की समस्या बढ़ सकती है, जिससे छाती में जलन और गले में खट्टापन हो सकता है. इसलिए मसालेदार खाना खाने के बजाय सादा खाने की आदत डालें.
अल्सर पेट से जुड़ी एक समस्या है. अगर आप ज्यादा मात्रा में मसालेदार खाना खाएंगे, तो इसके कारण पेट और आंतों में अल्सर हो सकता है. इस तरह का खाना पेट में जलन पैदा कर एसिड के प्रोडक्शन को बढ़ाता है.
यह आपने भी नोटिस किया होगा कि ज्यादा स्पाइसी खाना खाने से पानी की प्यास लगती है. ज्यादा तीखी चीजें डिहाइड्रेशन का भी कारण बनती हैं. खासतौर पर गर्मी के मौसम में तीखा खाना खाने से बचें.
यह भी देखें: Gas Problem: आमरस खाने के बाद हो जाती है गैस? एक्टर मनोज जोशी ने शेयर किया घरेलू नुस्खा