घर में जब भी पैट लाना होता है तो सब एक्साइटेड (Excitement of pet) हो जाते हैं लेकिन लाने से पहले कुछ खास चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ये कभी-कभी बेहद शरारती और ट्रबलमेकर (naughty labrador) हो सकते हैं. लैब्राडॉर को ही ले लीजिए. मासूम सा दिखने वाला ये पैट (Cute but troublemaker pet) आपको बहुत परेशान कर सकता है. अगर आप इन्हें घर लाने का मन बना चुके हैं तो इनके बारे में ये चीजें जरूर जान लें-
ये भी देखें: Labrador a loving pet: क्यों Labrador को कहा जाता है फैमिली डॉग
सबकुछ चबाने की आदत
अगर इन्हें समय पर ट्रेन ना किया जाए और ना बताया जाए कि कौन सी चीजें इनके खाने की हैं और कौन सी नहीं तो यकीन मानिए आपकी चप्पल से लेकर कार्पेट, घर की जरूरी वायर, कपड़े, बोर्ड, मैट्रेस ऐसा कुछ नहीं जो ये चबा ना पाएं.
पूंछ से हो सकती है तबाही
ये हमेशा अपनी पूंछ को हिलाते रहते हैं जिससे टेबल पर रखीं चीजें या आस-पास पड़ा सामान कभी भी टूट कर बिखर सकता है इसलिए अपने घर को पैट फ्रेंडलि बनाना ना भूलें. चीजों को सही जगह पर फिक्स करें.
खाते जाओ खाते जाओ
खाना इनकी पहली पसंद है. ये इतना खाते हैं इतना खाते हैं कि मोटे हो जाते हैं. साथ ही इस वजह से सीरियस मेडिकल प्रॉब्लम में भी फंस जाते हैं ऐसे में इनकी एक्सरसाइज़ और खाने का खास ध्यान रखना पड़ता है.
घूमने के शौकीन
अगर आप लेज़ी हैं और ज़्यादा आउटगोइंग नहीं है तो आपको बेहद परेशानी होगी. क्योंकि इन्हें डेली एक्सरसाइज़ करना और रोज़ाना एक से डेढ़ घंटा एक्टिव रहना पसंद है.
ये भी देखें: Astro talk: 4 राशि के लोग जिन्हें पालतू जानवर रखना है पसंद, जानिये अपनी राशि के बारे में
घर में पैट लाने से पहले सारी तैयारी कर लें ताकि आपका घर पैट फ्रेंडलि बना रहे और आपको इन्हें हैंडल करने में भी कोई परेशानी ना आए.