Men's Sexual Health: कोका-कोला और पेप्सी जैसे कार्बोनेटेड ड्रिंक्स से पुरुषों को कुछ लाभ हो सकते हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक स्टडी में ऐसा कहा गया है. चीन में नॉर्थवेस्ट मिंज़ू यूनिवर्सिटी (Northwest Minzu University) के रिसर्चर्स के एक ग्रुप ने हाल ही में की एक स्टडी में ये पाया कि कार्बोनेटेड ड्रिंक्स (carbonated drinks) पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर प्रभाव डाल सकते हैं.
यह भी देखें: Yoga for Sex: शीघ्रपतन से पीड़ित पुरुष ले सकते हैं योग का सहारा, देखिए क्या कहती है लेटेस्ट स्टडी
स्टडी में पाया गया कि कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के लेवल को बढ़ा सकते हैं. ये स्टडी एक्टा एंडोक्रिनोल जर्नल में पब्लिश हुई थी, जिसमें सामने आया कि ये ड्रिंक्स पुरुषों में टेस्टिकल यानि अंडकोष के साइज़ और सेक्शुअल हेल्थ को बढ़ा सकते हैं.
इस स्टडी को 15 दिनों के लिए नर चूहों के एक ग्रुप पर किया गया था. नर चूहों के पहले ग्रुप को केवल पानी दिया गया और बाकि ग्रुप को कार्बोनेटेड ड्रिंक दी गई. रिसर्चर्स ने तब ब्लड टेस्ट किया, वज़न की जांच की और उनके अंडकोष के व्यास को भी मापा गया.
रिसर्च में पाया गया कि कोका-कोला और पेप्सी पीने वाले चूहों के ग्रुप में टेस्टोस्टेरोन स्राव में सुधार हुआ था. साथ ही ये भी कहा गया कि आगे और स्टडी की जाने की ज़रूरत है जिससे कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और प्रजनन क्षमता के बीच संबंध स्थापित किया जा सके.
यह भी देखें: Post Sex Blues: क्या आप को सेक्स के बाद रोना आता है? साइकोलॉजिस्ट ने बताए इसके कारण