Laziest Work Day: आपको क्या लगता है कि हफ्ते में ऐसा कौन सा दिन है जब एम्प्लाइज़ को काम करने में सबसे ज़्यादा आलस आता होगा? अमेरिका में हुई एक स्टडी ने इसका जवाब ढूंढ निकाला है.
टेक्सास ए एंड एम स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के रिसर्चर्स ने 789 एम्प्लाइज़ को स्टडी किया और कुछ चीज़ें जैसे टाइपिंग स्पीड, माउस एक्टिविटी और टाइपिंग एरर्स को एनालाइज़ किया.
इससे सामने आया कि मंडे यानि सोमवार को एम्प्लाइज़ सबसे ज़्यादा एक्टिव होते हैं और फ्राइडे यानि शुक्रवार को एम्प्लाइज़ सबसे कम प्रोडक्टिव होते हैं.