Phone Calls: यूरोपियन हार्ट जर्नल (European Heart Journal) में पब्लिश हुई एक स्टडी (study) के मुताबिक अगर आप हफ्ते में 30 मिनट भी कॉल पर बात करते हैं तो इससे ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) बढ़ने और हाइपर टेंशन (Hypertention) का रिस्क 12% बढ़ जाता है.
यह भी देखें: High Blood Pressure: रोज़ाना खाएं एक कटोरी दही, हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मिलेगी मदद
इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने 2,00,000 पार्टिसिपेंट्स के डाटा को एनालाइज़ जिन्होंने खुद से ही प्रश्नावली भरा था.
रिसर्च के मुताबिक, फ़ोन में से कम लेवल की रेडियो फ्रीक्वेंसी एनर्जी निकलती है जिसको ब्लड प्रेशर के बढ़ने से जोड़ा गया है. इसके अलावा, हफ्ते में 6 घंटे की फोन चैट से ये जोख़िम 25% बढ़ता है.
यह भी देखें: Traffic Noise: ट्रैफिक का शोर बढ़ा सकता है आपका ब्लड प्रेशर, स्टडी में आया सामने