Werewolf Syndrome: मध्य प्रदेश के 17 साल के ललित 'वेयरवुल्फ सिंड्रोम' नामक एक दुर्लभ बीमारी (rare disease) से जूझ रहे हैं. ललित के चेहरे, हाथों और शरीर के बाकी हिस्सों पर सामान्य से कही ज़्यादा बाल (hair growth) हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल (viral) हो रही हैं.
उन्होंने इस सिंड्रोम के साथ जीने के अपने अनुभव को शेयर किया और कहा कि जब वे सिर्फ 6 साल के थे तब डॉक्टर्स ने उनके शरीर के हर हिस्से पर बालों की असामान्य ग्रोथ देखी और तभी उन्हें इस सिंड्रोम का पता चला, जिसे मेडिकल भाषा में 'हाइपरट्रिकोसिस' कहा जाता है.
हाइपरट्रिकोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें बालों की ग्रोथ ज़्यादा हो जाती है. ये समस्या या तो शरीर के किसी एक हिस्से में होती है या पूरे शरीर में.
मेडिकल साइंस के अनुसार यह एक जेनिटिक बीमारी है लेकिन विज्ञान इस दुर्लभ स्थिति के पीछे के कारणों को पूरी तरह से डायग्नोज़ नहीं कर पाया है.