Malaria Vaccine study : मच्छर डेंगू और मलेरिया (Dengue and Malaria) जैसी बीमारियां फैलाते हैं लेकिन अगर हम आपसे कहें कि भविष्य में मच्छर लोगों को मलेरिया की वैक्सीन लगाने का काम करेंगे तो क्या आप हमारी बात मानेंगे?
यह भी देखें: Malaria से बच्चों को बचाएगी 'स्वीट कैंडी', जानें कैसे होगा इलाज
यूके के साइंटिस्ट मच्छरों को मलेरिया की वैक्सीन डिलीवर करने का ज़रिया बनाने में जल्द ही कामयाबी हासिल कर सकते हैं. नेशनल पब्लिक रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार यूके में एक छोटा-सा क्लीनिकल ट्रायल (clinical trial) चल रहा है जिसमें मच्छरों द्वारा वैक्सीन डिलीवर (vaccine delivery) करने की कोशिश की जा रही है. इस एक्सपेरिमेंट को 26 लोगों पर किया गया जिसे साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन में पब्लिश किया गया है.
यह भी देखें: Dengue Fever: देश में डेंगू ने पसारे पांव, जानिए क्या है डेंगू के लक्षण और बचाव
एक्सपेरिमेंट करने के लिए व्यक्ति के हाथ को 200 मच्छरों से भरे डिब्बे में डाला गया जिसके बाद उसे जाल से ढक दिया गया जिससे मच्छर उसे काट सकें, डब्बे को काले कपड़े से ढका गया क्योंकि मच्छरों को रात में काटना पसंद होता है.
मच्छरों से मलेरिया का टीका देने के लिए वैज्ञानिकों ने परजीवी यानि पैरासाइट को आनुवंशिक रूप से मॉडिफाई किया जिससे मच्छर लोगों को काटकर मलेरिया फैलाने की बजाय वैक्सीन दे सकें. इस प्रयोग में शामिल हुए कुछ लोग कुछ महीने तक मलेरिया से बचे रहे जबकि 26 में से 14 लोगों को बीमारी का सामना करना पड़ा. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि अभी ये प्रयोग सिर्फ 50 प्रतिशत तक ही काम कर पाया है.