Male Contraceptive Pill: अब तक बाज़ार में सिर्फ महिलाओं के लिए ही अनचाही प्रेगनेंसी रोकने के लिए गर्भनिरोधक दवाईयां बनती थी लेकिन हाल ही में नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल (Nature Communications Journal) में पब्लिश हुई एक रिसर्च के अनुसार अब पुरुष भी गर्भनिरोधक (contraceptive) गोलियां खा सकते हैं. सेक्स से 30 मिनट पहले ये गोली खाने से कम से कम 2 घंटे तक प्रेगेनेंसी को रोका जा सकता है. आइये जानते हैं मेल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल के बारे में सब कुछ.
यह भी देखें: Post Pregnancy Diet: मां बनने के बाद डायट का यूं रखें ख्याल, न्यू मॉम्स के लिए ऐसा हो डायट प्लान
इस पिल से पुरुषों के स्पर्म फीमेल एग्स की तरफ जाने से रुकेंगे जिससे एग फर्टिलाइज़ ना हो पाएं. रिसर्चर्स की मानें तो ये पिल 100 फिसदी प्रभावशाली है और ये पुरुषों को अस्थाई रूप से इनफर्टाइल करने में सक्षम है.
इस स्टडी को चूहों पर किया गया जिसमें सामने आया कि इस दवाई ने सिर्फ 30 मिनट में चूहों की प्रजनन क्षमता को ख़त्म कर दिया था जिसके बाद प्रेग्नेंसी जैसी कोई बात सामने नहीं आई. चूहों पर इस पिल का कोई नेगेटिव असर भी देखने को नहीं मिला. साथ ही चूहों के सेक्शुअल बिहेवियर पर भी कोई असर नहीं पड़ा.
स्टडी के अनुसार इस दवा का असर पहले 2 घंटों तक 100% प्रभावशाली रहता है. तीन घंटों में इसका असर 91% तक रहता है और 24 घंटे बाद इस दवा का असर पूरी तरह से ख़त्म हो जाता है.
यह भी देखें: Pregnancy loss: मिसकैरिज झेलने वाली महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा अधिक