Malnutrition In India: WHO और कई ऑर्गेनाइज़ेशन की एक जॉइंट रिपोर्ट के मुताबिक 74.1 प्रतिशत भारतीय आबादी, यानी हर 4 में से 3 भारतीय हेल्दी फ़ूड नहीं खा पाते.
अधिकतर भारतीय घरों में कुपोषण (malnutrition) का सबसे बड़ा कारण गरीबी है. वैश्विक आबादी (World population) में से 42.1 प्रतिशत लोग हेल्दी फ़ूड अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं. जिसका मतलब है कि 100 करोड़ से भी अधिक लोग कम नुट्रिशन वाला खाना खाने के लिए मजबूर हैं.
इसी वजह से भारत में कुपोषण के केसेस बढ़ते जा रहे हैं. अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो दुनिया में 9.2 % और चीन में 2.5 % कुपोषित हैं, और वहीं इंडिया में 16.6 प्रतिशत कुपोषित हैं.
यह भी देखें: Artificial Sweetners: WHO ने बताया आर्टिफिशियल स्वीटनर (aspartame) को कितनी मात्रा में लेना है सेफ