Manipur Honey Farming: मणिपुर के इंफाल में वांगू लाइफाम मधुमक्खी फार्म 2000 लीटर शहद इकट्ठा करने में कामयाब हुआ है और भी खोइरेन मधुमक्खी के छ्त्ते से, ये मधुमक्खी काफी ज़हरीली है. चलिए इसी बात पर आपको शहद के कुछ फायदे बताते हैं.
शहद हमारे शरीर और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शहद ब्लड प्रेशर (blood pressure) और कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) को मेंटेन रखने में मदद करता है. साथ ही ये दिल से जुड़ी समस्याओं से भी बचाता है.
यह भी देखें: Sugary Drinks: हाई शुगर ड्रिंक्स से बढ़ सकता है लिवर के कैंसर का रिस्क, स्टडी में आया सामने
शहद कई ऑर्गेनिक एसिड, बायोएक्टिव कंपाउंड, शुगर और ऑर्गेनिक एसिड्स का एक जटिल संयोजन है जो किसी भी और मीठी चीज़ की तुलना में ज़्यादा फायदेमंद है. हेल्थ एक्सपर्ट्स अच्छी सेहत के लिए चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.