Measles Outbreak : मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जगहों में Measles यानि खसरा का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है. अचानक से बढ़ते खसरे के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. मुंबई (Mumbai) में इसके संक्रमण (infection) को रोकने के लिए टीकाकरण (vaccination) की प्रक्रिया तेज़ कर दी है.
Centers for Disease Control and Prevention के मुताबिक, खसरा वायरस के कारण बच्चों में होने वाला संक्रमण है. ये एक संक्रमित बच्चे से दूसरे बच्चे में फैल सकता है. वायरस के संपर्क में आने के 10 से 14 दिनों बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं. तेज़ बुख़ार, खांसी, नाक बहना, आंख आना यानि कि कंजंक्टिवाइटिस इसके शुरुआती लक्षण होते हैं. चेहरे पर लाल-सपाट दाने या स्पॉट आना इसके सबसे प्रमुख लक्षण हैं.
National Health service (NHS UK) के मुताबिक, बच्चे को खसरा होने पर ये उपाय करें
• संक्रमित बच्चे के पास दूसरा बच्चा ना जाने दें
• पानी और जूस पिलाएं
• भीगी रूई से बच्चे का शरीर साफ करें
• डॉक्टर की सलाह पर बुखार की दवा दें
• अपनी साफ-सफाई का ध्यान रखें
• बच्चे को छूने से पहले और बाद में हाथ अच्छी तरह धोएं
यह भी देखें: Conjunctivitis: क्या होते हैं आंख आने के लक्षण? जानिये कैसे बच सकते हैं इस संक्रमण से
अभी तक खसरा की कोई दवा तैयार नहीं हो पाई है, ऐसे में इस बीमारी से अपने बच्चे को दूर रखने का एकमात्र तरीका है टीका लगवाना. खसरा से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें मीज़ल्स वैक्सीन के 2 शॉट लगाए जाते हैं.