माईक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला के बेटे जै़न नडेला का 26 वर्ष की आयु में निधन हो गया. जै़न नडेला को सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी थी. ज़ैन नडेला को ये बीमारी जन्म से थी. आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में -
सेरेब्रल पाल्सी क्या है?
US CDC (सेंटर ऑफ डिज़ीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन) के अनुसार सेरेब्रल पाल्सी एक ऐसा डिसऑर्डर है जिसमें आदमी शरीर को बैलेंस करने और चलने फिरने की क्षमता खो देता है. सेरेब्रल मतलब दिमाग से जुड़ा हुआ और पाल्सी का मतलब है मांसपोशियों का कमज़ोर होना.
ये भी देखें : Obstructive Sleep Apnea: बप्पी दा की मौत का कारण बनी ये बीमारी, जानिये क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण
सेरेब्रल पाल्सी कैसे होती है?
सेरेब्रल पाल्सी पैदा होने के दौरान, पैदा होने से पहले या पैदा होने के कुछ सालों के बाद जब दिमाग का विकास हो रहा हो, उस समय दिमाग को पहुंची डैमेज की वजह से होती है.
सेरेब्रल पाल्सी का पता कैसे करें?
शरीर का विकास रुकना, मांसपेशियों का रंग बदलना, बैठने के पोस्चर में बदलाव से इसे चिन्हित किया जा सकता है. सेरेब्रल पाल्सी में बच्चा चलने, बैठने और करवट बदलने में धीमा हो सकता है.
सेरेब्रल पाल्सी का इलाज़
सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण समय के साथ ज़्यादा स्पष्ट होते हैं. इसलिए जन्म के कुछ महीनों से लेकर एक साल बाद तक इसका उपचार नहीं किया जा सकता. यदि आपके फैमिली डॉक्टर या बाल रोग विशेषज्ञ (pediatricians) को संदेह है कि आपके बच्चे को सेरेब्रल पाल्सी है, तो वह आपके बच्चे के लक्षणों, ग्रोथ और डेवलपमेंट को मॉनीटर करेगा. इस बीमारी के हर लक्षण की जांच के लिए न्युरोलॉजिस्ट और चाइल्ड डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट से भी कंसल्ट किया जा सकता है.