Miscarriage Risk: क्या आप जानते हैं कि किस मौसम में मिसकैरिज (Miscarriage) का खतरा अधिक होता है. अगर आप बेबी की प्लानिंग (Planning a baby) कर रही हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि हाल ही में हुई एक स्टडी में ये सामने आया है कि दूसरे मौसम की तुलना में गर्मी के मौसम (Summers) में मिसकैरिज़ का खतरा (Risk of Miscarraige) अधिक होता है.
यह भी देखें: Pregnancy loss: मिसकैरिज झेलने वाली महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा अधिक
जर्नल एपिडेमियोलॉजी (Journal Epidemiology) में सभी स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने 6 हजार एक सौ गर्भवती महिलाओं (Pregnents) के आंकड़ों का विश्लेषण किया. उन्होंने पाया कि उत्तरी अमेरिका (North America) में गर्म महीनों में गर्भवती महिलाओं में अर्ली मिसकैरिज (Early Miscarriage) का खतरा 44 प्रतिशत अधिक था
निष्कर्षों के मुताबिक, स्टडी के दौरान मिसकैरेज की दर जून, जुलाई और अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा देखी गई. साथ ही अगस्त के महीने में मिसकैरेज रेट फरवरी के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा पाया गया. जिसको देखते हुए स्टडी के लेखकों ने सुझाव दिया कि अधिक तापमान अर्ली मिसकैरिज के लिए एक बड़ा फैक्टर हो सकता है.
यह भी देखें: Pregnancy: प्रेगनेंसी में अधिक कोलीन के सेवन से बढ़ती है बच्चे की दिमागी क्षमता