Monsoon 2023: मानसून सीज़न में नमी के कारण बैक्टेरिया और वायरस बहुत ज़्यादा एक्टिव होते हैं और इसकी वजह से कंजक्टिवाइटिस के केसेस बढ़ रहे हैं.
कंजक्टिवाइटिस कैसे पहचाने?
कंजक्टिवाइटिस के लक्षण हैं -
- आंखें लाल होना
- आंखों में सूजन या खुजली होना
- स्क्रीन या फ़ोन देखने पर आंखों में जलन होना
- आंखों से पानी या पस निकलना
कंजक्टिवाइटिस होने पर बचाव कैसे करें?
- आंखों को जितना हो सके उतना आराम दें
- स्क्रीन से दूर रहें
- डायरेक्ट सनलाइट में ना जाएं
- गरम और ठंडे पानी से कम्प्रेशन दें
- बार-बार हाथ धोते रहें
- अपनी टॉवल, तकिया और बेडशीट अलग रखें
यह भी देखें: Monsoon 2023: बारिश में सीलन की बदबू से हो रहे हैं शर्मिंदा तो अपनाएं आसान हैक्स