Most Attractive Age: समय के साथ बूढ़ा होना नैचुरल प्रोसेस है लेकिन ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि वे हमेशा जवान और अट्रैक्टिव दिखें. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि व्यक्ति कौन-सी उम्र में सबसे अच्छा दिखता है.
जर्नल ऑफ़ रॉयल सोसाइटी ओपन एक्सेस में पब्लिश एक स्टडी के अनुसार, लोग 30's में सबसे अच्छे दिखते हैं.
हाल ही में, डॉ. आंचल पंथ ने बताया कि आखिर क्यों लोग 30 की उम्र में अट्रैक्टिव दिखते हैं. उनके अनुसार इस समय फेशियल फैट कम होता है और चीकबोन्स डीफाइन होती है.
इस उम्र में हम अपनी हेल्थ और स्किन का ख़ास ख्याल रखते हैं. साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल और ज़्यादा कॉन्फिडेंस से बेहतर दिखते हैं.
30's में लोग अलग-अलग फेशियल फीचर को एक्सेप्ट कर लेते हैं और यूनिकनेस को सेलिब्रेट करते हैं और खुद से पहले से ज़्यादा प्यार करते हैं.
यह भी देखें: Brain Boosting Tips: दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग प्रैक्टिसिंग डॉक्टर ऐसे रखते हैं दिमाग को तेज़