Skin cancer: नेचर साइंटिफिक जर्नल ने हाल में ही एक स्टडी में बताया कि नेल पॉलिश ड्रायर लैंप (nail polish dryer lamb) से आपको स्किन कैंसर (skin cancer) होने का खतरा होता है.
रिसर्चर्स ने ये भी बताया कि ये स्किन डैमेज रिपेयर भी नहीं होता है और हर इस्तेमाल के बाद और बढ़ता जाता है. नेल पॉलिश ड्रायर लैंप से UV रेज़ निकलती हैं जिससे आपके स्किन सेल्स मर जाते हैं और DNA डैमेज हो जाता है.
यह भी देखें: Cancer: सैनिटरी पैड के इस्तेमाल से कैंसर और बांझपन का ख़तरा, नई स्टडी में हुआ खुलासा
एक्सपर्ट्स ने इससे बचने के लिए हांथों पर सनस्क्रीन इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इसलिए जब भी आप आपके हाँथ UV रेज़ के नीचे रखते हैं तब आप सनस्क्रीन को इस्तेमाल करना न भूलें.