National Dengue Day 2023: हर साल 16 मई को परिवार स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनया जाता है. इस साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम 'डेंगू को हराने के लिए साझेदारी का उपयोग करें' तय की गई है. आइये इस दिन पर जानते हैं डेंगू के लक्षण व बचाव (Dengue symptoms and prevention).
यह भी देखें: Mosquitoes: गर्मियों में हो जाते हैं मच्छरों से परेशान? इन साबुनों से नहाना करें शुरू
WHO के अनुसार, अगर मरीज़ को 2 से 7 दिनों के लिए 104 डीग्री बुखार हो तो उसे डेंगू हो सकता है. बुखार के साथ तेज़ सिरदर्द, आँखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी होना या शरीर पर रैश हो जाना डेंगू के लक्षण हैं.
डेंगू के लक्षण दिखने के बाद 3 से 7 दिनों में मरीज़ को गंभीर डेंगू हो सकता है. पेट में तेज़ दर्द होना, प्लाज़्मा लीक होना, सांस लेने में तकलीफ होना, नाक या मसूड़ों से खून आना, लगातार उल्टी होना, उल्टी में ख़ून आना या ऑर्गन्स में खराबी आना गंभीर डेंगू के लक्षण होते हैं.
यह भी देखें: Malaria Vaccine: अब मच्छर ही लगाएंगे मलेरिया की वैक्सीन, जानिए कैसे
डेंगू होने के कम से कम एक हफ्ते तक मच्छर के काटने से बचें. असंक्रमित मच्छर डेंगू से इन्फेक्टेड व्यक्ति को काटकर संक्रमित हो जाएगा, जिससे और लोग डेंगू की चपेट में आ सकते हैं. सॉलिड वेस्ट सही से डिस्पोज करें, पानी स्टोर करने वाले मैन-मेड चीज़ों को हटाएं, पानी को ढक कर रखें, हर हफ्ते जमा किए हुए पानी को बदलें, जितना हो सके शरीर को ढककर रखें. आसपास के लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों के बारे में बताएं.