डेंगू मच्छरों से होने वाली एक एक खतरनाक बीमारी है, जिसके कारण मौत भी हो सकती है. डेंगू के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 16 मई को नेशनल डेंगू डे मनाया जाता है. चलिए जानते हैं डेंगू के लक्षण से लेकर बचाव के तरीके.
इस साल नेशनल डेंगू डे की थीम है "डेंगू रोकथाम: एक सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी". यह थीम इस बात पर जोर देती है कि हमें डेंगू की बीमारी को फैलने से रोकना होगा, ताकि हमारा कल सुरक्षित हो. साथ ही. डेंगू की बीमारी के प्रति जागरूक होना जरूरी है.
नेशनल डेंगू डे लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से निपटने के उपायों को बढ़ावा देने के लिए एक ज़रूरी दिन है. यह दिन इस बीमारी को कंट्रोल और खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विचार करने का भी एक मौका है.
डेंगू से बचाव करने के लिए अपनी बॉडी को कवर करके रखें. कोशिश करें कि आपने फुल स्लीव्स के कपड़े पहने हों. बॉडी को कवर करने से डेंगू का मच्छर नहीं काटेगा.
घर में डेंगू के मच्छर न हो, इसके लिए घर में मच्छर भगाने वाले पौधे जैसे तुलसी, निलगिरी और लेमन ग्रास लगा सकते हैं. इन पौधों को लगाने से न केवल मच्छर नहीं होंगे बल्कि आपका घर का एनवायरमेंट फ्रेश रहेगा.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू के मच्छर दिन के दौरान एक्टिव रहते हैं. ऐसे में आपको इस वक्त घर में ही रहना चाहिए. साथ ही, इन मच्छरों से खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए बाजार में मिलने वाले मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करें.
गंदगी के कारण घर में मच्छर हो जाते हैं. इसलिए घर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. सबसे जरूरी बात घर में या आसपास गंदा पानी न जमा होने दें. गमले, कूलर और बर्तन में पानी चेक करते रहें.
यह भी देखें: Mosquito Remedies: मच्छरों के आतंक से हुए परेशान? ऐसे करें इनका खात्मा