Health Care: एक्सपर्ट से जानें कितना खतरनाक हो सकता है FLiRT वेरिएंट, इस तरह करें खुद को प्रोटेक्ट

Updated : May 15, 2024 15:30
|
Editorji News Desk

हर साल COVID-19 का एक नया वेरिएंट आ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार कुछ हफ्ते पहले अमेरिका में ओमीक्रॉन के एक नए सब वैरियंट के कई मामले सामने आए थे. भारत के महाराष्ट्र में अब इसके कुछ मामले सामने आए हैं. FLiRT KP.1.1, और KP.2 स्ट्रेन FLiRT नामक नए वैरिएंट का हिस्सा है.

कितना खतरनाक है ये नया वेरिएंट FLiRT?

एडिटरजी से बात करते हुए, अपोलो हैदराबाद के इंफेक्शन डिजीज फिज़िशियन डॉ. वेंकट रमेश ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह वेरिएंट कितना खतरनाक है. साथ ही, यह भी नहीं पता कि यह वेरिएंट पहले आए अन्य वैरिएंट की तरह फैलेगा या खत्म हो जाएगा.  डॉ. रमेश के मुताबिक हो सकता है कि भारत में इस वेरियंट से ज्यादा लोग अफेक्ट न हो, लेकिन हम सभी को कुछ सावधानियां बरतनी होगी.

FLiRT से कैसे रहें सेफ?

इस वेरियंट से खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको मास्क पहनना चाहिए. मास्क पहनने से यह बीमारी फैलेगी नहीं. साथ ही, फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करना और साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है. बार-बार हाथ धोएं, क्योंकि हाथों के जरिए बैक्टीरिया बॉडी में जाते हैं. इसलिए हाथों को साफ रखना बेहद जरूरी है.

क्या वैक्सीन है असरदार?

डॉ. वेंकट रमेश ने कहा कि मौजूदा वैक्सीनेशन इस वेरिएंट के असरदार नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें अपडेट नहीं किया गया है. सबसे जरूरी बात यह है कि वैक्सीन प्रोग्राम के बाद से कोविड के मामले कम हुए हैं. इसके आगे, डॉ. रमेश ने कहा, "अभी घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हो सकता है कि यह नया वेरिएंट, पुराने वेरिएंट की तरह ही जल्द ही खत्म हो जाएगा."

नए वेरिएंट FLiRT के सामान्य लक्षण

नए वेरियंट FLiRT के कुछ सामान्य लक्षणों में गले में खराश, नाक बहना, कंजेशन, थकान, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द शामिल है. 

यह भी देखें: Mumps in Delhi: अब दिल्ली एनसीआर में भी मंप्स का प्रकोप, बच्चों में तेज़ी से बढ़ रही है ये बीमारी

COVID 19

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी