Nipah Virus: निपाह वायरस के केसेस एक बार फिर केरला में देखने को मिल रहे हैं. आखिर निपाह वायरस क्या है हम आपको बताते हैं. निपाह वायरस को ज़ूनोटिक वायरस (zoonotic virus) की केटेगरी में रखा जाता है जिसका मतलब होता है कि ये जानवरों से इंसानों में फैल सकता है.
इसके अलावा ये दूषित खाने या इन्फेक्टेड इंसान के डायरेक्ट संपर्क में आने से भी फैल सकता है. सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक 1999 में निपाह वायरस पहली बार तब सामने आया था जब मलेशिया और सिंगापुर में इस वायरस को सूअर और इंसानों में एक साथ देखा गया था.
फ़िलहाल, निपाह वायरस इन्फेक्शन के लिए कोई भी दवाई या वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं.
यह भी देखें: BP Checking Tips: घर पर खुद बीपी चेक करते हैं तो ध्यान रखें ये 5 बातें, रिज़ल्ट में नहीं होगी गड़बड़