Fertility and weight loss: अक्सर अधिक वज़न वाली महिलाओं को कंसीव करने से पहले वेट लॉस करने की सलाह दी जाती है. लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी में दावा किया गया है कि वेट लॉस बेबी कंसीव (Conceive) करने की गारंटी नहीं है.
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया (UVA) के रिसर्चर्स ने एक नई स्टडी में पाया गया है कि वज़न घटाने (Weight Loss) से प्रजनन क्षमता यानि फर्टिलिटी (Fertility) में कोई फायदा नहीं होता है. स्टडी के निष्कर्ष को PLOS Medicine जर्नल में छापा गया है.
यह भी देखें: वायु प्रदूषण से बढ़ सकती है इनफर्टिलिटी, नई स्टडी से खुलासा
स्टडी के लिए मोटापा झेल रहीं 379 महिलाओं को शामिल किया गया, जो कि इंफर्टिलिटी यानी बांझपन की समस्याओं से जूझ रही थीं. इस दौरान ये पाया गया कि लाइफस्टाइल में बदलाव करने से ना तो उनके कंसीव की संभावना बढ़ी और ना ही स्वस्थ बच्चे के जन्म में कोई फर्क पड़ा. जबकि बिना वज़न कम किए सिर्फ फिजिकल एक्टिविटी से फायदा ज़रूर हुआ.
स्टडी के लिए 2 ग्रुप्स में बांटी गई प्रतिभागियों में वज़न कम करने (वेट लॉस) वाले ग्रुप की महिलाओं में उनके वजन में औसतन 7% तक की कमी आई. जबकि सिर्फ एक्सरसाइज़ करने वाले ग्रुप की महिलाओंके वजन में कोई कमी नहीं आई, लेकिन स्टडी के आखिर में पाया गया कि दोनों ग्रुपों की महिलाओं की हेल्थ में बच्चे को जन्म देने में कोई खास अंतर नहीं था. 16 हफ्ते के वेट लॉस प्रोग्राम के बाद 188 में से सिर्फ 23 महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया. वहीं, सिर्फ एक्सरसाइज़ वाले ग्रुप की 191 महिलाओं में से 29 ने बच्चे को जन्म दिया.
और भी देखें: प्रेगनेंसी के दौरान रहें फिजिकली एक्टिव, करें इतनी एक्सरसाइज- WHO