सिर्फ बड़े और बुज़ुर्ग ही नहीं बल्कि कोरोना से रिकवर कर चुके बच्चों का भी कोरोनावायरस पीछा नहीं छोड़ रहा है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी अब बच्चों को लॉन्ग कोविड की समस्या हो रही है.
द लैंसेट चाइल्ड एंड एडोलसेंट हेल्थ जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद करीब 46 फीसदी बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण नज़र आ रहे हैं और ये लक्षण कम से कम दो महीनों तक दिख रहे हैं.
यह भी देखें: कोविड मरीज़ों में ज़्यादा BMI का मतलब है ज़्यादा खतरा!
डेनमार्क में नवजात बच्चों से 14 साल के उम्र के करीब 11 हज़ार ऐसे बच्चों को स्टडी में शामिल किया गया जो कोरोना संक्रमित थे. इसके अलावा 33 हजार से ज्यादा उन बच्चों को शामिल किया गया था, जिन्हें कभी कोरोना से संक्रमित नहीं हुए थे. स्टडी में सामने आया कि 3 साल तक के बच्चों में मूड स्विंग्स, चकत्ते पड़ना और पेट में दर्द जैसी समस्या बनी हुई थी. जबकि, 4 से 11 साल की उम्र में मूड स्विंग्स, ध्यान नहीं लगा पाना और चकत्ते पड़ने जैसी समस्या थी. वहीं, 12 से 14 साल की उम्र के बच्चे थकान, मूड स्विंग्स और ध्यान नहीं लगा पाने की समस्या से जूझ रहे थे.
यह भी देखें: Covid-19 and Long Covid: कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके 30% लोग लॉन्ग कोविड के शिकार
रिसर्च का कहना है कि बच्चों में आमतौर पर मूड स्विंग्स, थकान, सिरदर्द और पेट दर्द जैसी समस्या बनी रहती है, लेकिन, कोरोना से संक्रमित हुए एक तिहाई बच्चों में अब ऐसी समस्याएं भी दिख रहीं हैं, जो कोरोना के आने से पहले नहीं होती थी