Obesity in India: भारत में करीब हर 16 में से एक महिला और 25 में से एक पुरूष मोटापे का शिकार है. नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) के पांचवे और आखिरी राउंड के अनुसार पिछले 15 सालों में भारतीय मोटापे का ज़्यादा शिकार हुए हैं.
यह भी देखें: Banana for Weight Gain and Loss: वज़न बढ़ाने और घटाने दोनों में मदद कर सकता है केला, जानिए कैसे
क्या कहता है NFHS का डेटा?
2019 और 2021 के बीच हुए NFHS के पांचवें दौर के अनुसार, 15-49 आयु वर्ग के लगभग 6.4 प्रतिशत महिलाएं और 4.0 प्रतिशत पुरुष मोटापे से ग्रसित हैं. समान आयु वर्ग में लगभग 17.6 प्रतिशत महिलाएं और 18.9 प्रतिशत पुरुष ओवरवेट हैं लेकिन उनमें मोटापा नहीं है. इसका मतलब यह है कि भारत में लगभग एक चौथाई युवा महिलाएं अधिक वज़न वाली हैं.
सर्वे में उम्र पर दिया गया ध्यान
सर्वे के अनुसार, 2019-21 में, भारत में औसतन टॉप वेल्थ ग्रुप में 12.6 प्रतिशत महिलाएं यानि आठ में से एक महिला मोटापे से ग्रसित पाई गईं. साथ ही सर्वे में उम्र पर भी ध्यान दिया गया. 40-49 आयु वर्ग की 11 प्रतिशत महिलाओं का वज़न ज़्यादा है.
यह भी देखें: Exercise or weight loss: सिर्फ वेटलॉस ही नहीं बल्कि लंबी ज़िंदगी के लिए भी कीजिए एक्सरसाइज़