विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के मुताबिक दुनिया में हर साल 10 में से एक व्यक्ति की बीमारी की वजह दूषित खाना है. हर साल 4 लाख 20 हज़ार लोगों की मौत (People death contaminated food) की वजह ये दूषित खाना बनता है. रिपोर्ट (Food deaths) की मानें तो लगभग 1 लाख 25 हज़ार बच्चे हर साल फ़ूड से फैलने वाले बीमारियों का शिकार होते हैं.
ये भी देखें: Only one Earth: विश्व पर्यावरण दिवस पर UN ने ऐड कैंपेन के जरिए इमोशनल कर दिया
लोगों को हेल्दी लाइफ देने और अच्छा खाना उपलब्ध करवाने के लिए हर साल 7 जून World Food Safety Day के रूप में मनाया जाता है. इस बार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की थीम 'खाद्य सुरक्षा सभी का सरोकार' चुनी गई है.
World Food Safety Day पर खाने से जुड़ी कुछ खास जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको हेल्दी रहने में मदद करेगी-