स्ट्रोक दुनिया की दूसरी सबसे आम और जानलेवा बीमारी है. प्रोफेसर M. V.पद्मा श्रीवास्तव जो कि ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) में न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) हैं ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक (Brain stroke) के कारण हर चार मिनट में एक भारतीय की जान जाती है. उन्होंने ये भी कहा कि इंडिया में हर साल 1,85,000 स्ट्रोक होते हैं जिसका मतलब है हर 40 सेकंड में एक स्ट्रोक.
यह भी देखें: Food for brain health: दिमाग की फंक्शनिंग को दें रफ़्तार, इन चीज़ों को अपनी डायट में करें शामिल
स्ट्रोक का ख़तरा युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोगों में ज़्यादा देखा गया है. ग्लोबल डिज़ीज़ बर्डन (GBD) के मुताबिक 5.2 मिलियन (31%) स्ट्रोक के केस 20 साल से कम उम्र के बच्चों में देखे गए हैं.