हॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस जेडा पिकेंट स्मिथ तब चर्चा का विषय बन गईं. जब ऑस्कर के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने उनकी बीमारी पर जोक मार दिया. इस जोक को सुनकर एक्टर विल स्मिथ जो कि जेडा के पति हैं उन्होंने रॉक को थप्पड़ जड़ दिया. बता दें जेडा स्मिथ काफी समय से एलोपीशिया से जूझ रही हैं.
क्या है एलोपीशिया
एलोपीशिया एक ऑटो इम्यून डिज़ीज़ है. दरअसल, हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम हमें कई बीमारियों से बचाता है. इसे पहुंची हल्की सी भी डिस्टर्बेंस से हमें बीमरियां होती हैं. कई बार ये डिस्टर्बेंस इतनी बढ़ जाती हैं कि हमारा इम्यून सिस्टम अपनी ही बॉडी का दुश्मन बन जाता है और शरीर को बचाने की बजाय इम्यून सिस्टम शरीर के हेल्दी टिशूज़ को अटैक करने लगता है. यही ऑटो इम्यून डिज़ीज़ कहलाता है.
रोज़मर्रा की ज़िंदगी में 50-100 बाल झड़ना आम है. लेकिन एलोपीशिया में ये बाल ज़रूरत से ज़्यादा गिरने लगते हैं. बालों के गुच्छों के गुच्छे झड़ने लगते हैं और आदमी समय से पहले गंजा हो जाता है. इस बीमारी में सिर, बांहों, दाढ़ी मूंछ, अंडरआर्म्स और आई ब्रो तक के बाल झड़ जाते है. एलोपीशिया सीधे बालों के जड़ों को नुकसान पहुंचाती है इसीलिए बालों की दोबारा ग्रोथ नहीं हो पाती. बाल झड़ने से पहले शरीर के उस हिस्से में खुजली या जलन भी हो सकती है.
ये भी देखें: Sibling Relationship: सिबलिंग बॉन्ड है एक हेल्दी लाइफ़ की बैकबोन, सारा अली खान से सीखें इस बॉन्ड का महत्व
एलोपीशिया का इलाज
इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. इसे पूरी तरह ख़त्म नहीं किया जा सकता इसलिए इस बीमारी में इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने के लिए दवाइयां दी जाती हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार ये बीमारी किसी को भी हो सकती है.
बाल झड़ना ज़रूरी नहीं एलोपीशिया ही हो. अगर आपको गंजेपन से संबंधित कोई भी परेशानी है तो किसी नज़दीकी डर्मेटोलॉजिस्ट से ज़रूर संपर्क करें.