Video Games: बच्चों का वीडियो गेम खेलना पेरेंट्स को अक्सर पसंद नहीं आता क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वीडियो गेम्स बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं लेकिन मीडिया साइक्लॉजी (Media psychology) के जर्नल में पब्लिश हुई एक स्टडी के अनुसार वीडियो गेम्स खेलने पर भी बच्चों की कॉग्निटिव स्किल्स (cognitive skills) यानि संज्ञानात्मक स्किल्स पर असर नहीं पड़ता.
यह भी देखें: Eye Care Tips: कैसे करें आंखों की सही देखभाल, आयुर्वेद एक्सपर्ट्स ने सुझाये ये तरीके
रिसर्च में पार्टिसिपेट करने वाले कुछ बच्चों ने रोज़ 2.5 घंटे और कुछ बच्चों ने रोज़ाना 4.5 घंटें वीडियो गेम खेला. रिसर्च के लिए वीडियो गेम खेलने वाले बच्चों की कॉग्निटिव एबिलिटी टेस्ट की परफॉर्मेंस जांची गई. जिसमें सामने आया कि वीडियो गेम खेलने का समय और वीडियो गेम के चयन से कॉग्निटिव परफॉर्मेंस पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता.
साथ ही स्टडी में ये भी सामने आया कि बच्चों में हेल्दी कॉग्निटिव स्किल्स बढ़ाने के लिए बच्चों को जो गेम्स खिलाए जाते हैं उनसे भी बच्चों की स्किल्स बढ़ाने में कोई ख़ास मदद नहीं मिलती.
डिस्क्लेमर: editorji किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह नहीं देता है. आर्टिकल, वीडियो और ग्राफिक्स में दी गई सारी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है. ये वीडियो किसी भी तरह का पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
यह भी देखें: Eye Vision: रेड लाइट में रहने से बढ़ती है आंखों की रोशनी, सिर्फ कुछ मिनट रहने से होता है अधिक फायदा