Post Sex Blues: कई लोग सेक्स के बाद उदास हो जाते हैं लेकिन उनको समझ नहीं आता क्यों. क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट (clinical psychologist) के मुताबिक पोस्ट-कोइटल डिस्फोरिया (PCD) एक वैज्ञानिक घटना है जिसे आम भाषा में पोस्ट सेक्स ब्लूज़ भी कहते हैं .
सेक्स के बाद उदास होना नार्मल बात है. ये अपनी मंजूरी से सेक्स करने पर भी हो सकता है और सेक्सुअल असॉल्ट के सर्वाइवर्स के साथ भी हो सकता है.
यह भी देखें: Menopause Healthcare Tips: मेनोपॉज़ के वक़्त हेल्थ मैनेज करना है आसान; खानपान रखें कुछ ऐसा