Pregnancy Age: आपने बड़े बुज़ुर्गो को कहते हुए सुना होगा कि जल्दी शादी (marriage) करलो नहीं हो बच्चा पैदा करने में दिक्कते होंगी. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल आया होगा कि बच्चा पैदा (Giving Birth) करने की आखिर सही उम्र क्या है?
यूं तो जब फैमली प्लैनिंग (Family Planning) की बात आती है, तो कई फैक्टर्स बेबी प्लैन करने के निर्णय पर असर डालते हैं. हालांकि ये फैसला सबका पर्सनल होता है. लेकिन हाल ही में हुई एक साइंटिफिक स्टडी ने महिलाओं के बच्चे को जन्म देने की सही उम्र (Right age to give birth) के बारे में बात की है.
यह भी देखें: Swollen Feet During Pregnancy: प्रेगनेंसी के वक़्त क्यों होती है पैरों में सूजन? कब ना करें इसे नज़रअंदाज़
हंगरी के बुडापेस्ट में सेमेल्विस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के अनुसार, बच्चे को जन्म देने की सबसे sahi उम्र 23 से 32 वर्ष के बीच है. यह स्टडी जर्नल BJOG: एन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी में पब्लिश हुई है.
रिसर्चर्स ने पाया कि 22 साल से कम उम्र में बच्चा पैदा करने पर बच्चे में नॉन क्रोमोसोमल एब्नार्मेलिटीज़ होने की संभावना 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. 32 साल से ज़्यादा की उम्र में बच्चा करने पर ये रिस्क 15 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.
23 से 32 की उम्र सबसे सही फर्टिलिटी लेवल को बनाए रखते हुए प्रेग्नेंसी समस्याएं जैसे गैस्टेशनल डायबिटीज़, हाइपरटेंशन और अन्य समस्याओं का रिस्क कम माना गया.
यह भी देखें: Chia Seeds During Pregnancy: क्या प्रेगनेंसी में चिया सीड्स खाना है सही? जानिए क्या हैं इसके फायदे