मिसकैरिज झेलने वाली महिलाओं और जन्म के दौरान नवजात की मौत का इतिहास रखने वाली महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा अधिक होता है. क्वींसलैंड की ओर से की गई स्टडी में ये बात सामने आई है
स्टडी के लिए, टीम ने 11 साल के लिए 32 से 73 साल की करीब 6 लाख 20 हज़ार महिलाओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया. रिसर्चर्स ने पाया कि हर गर्भपात यानि मिसकैरिज या मृत जन्म के साथ स्ट्रोक का खतरा बढ़ता जाता है.
स्टडी के निष्कर्ष के मुताबिक, स्टडी के दौरान 13 हजार से अधिक महिलाओं को स्ट्रोक आया जिसमें से 4 हजार की मौत हो गई. जिन महिलाओं ने एक बार मिसकैरिज झेला था उनमें मिसकैरिज नहीं झेलने वाली महिलाओं की तुलना में स्ट्रोक का खतरा 7 प्रतिशत अधिक था.
वहीं दो बार गर्भपात झेलने वाली महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा 26 प्रतिशत जबकि, 3 या उससे अधिक मिसकैरिज के बाद जानलेवा स्ट्रोक का खतरा 82 प्रतिशत बढ़ गया था