Prickly Heat Rash Home Remedies: गर्मियों का मौसम आते ही स्किन से संबंधित परेशानियां भी शुरू हो जाती है. इनमें से बच्चों को जो परेशानी सबसे ज्यादा होती है वो है घमौरियां. अगर आपको या आपके बच्चों को घमौरियां हो जाती है तो आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.
घमौरियां स्वेट ग्लैंड ब्लॉक हो जाने की वजह से होती हैं. आइये जानते हैं इनसे कैसे राहत पाई जा सकती है.
रैशेज के लिए एलोवेरा को रामबाण उपाय कहें तो ये गलत नहीं होगा. खुजली और जलन से तुरंत राहत पाने के लिए घरोमौरियों पर एलोवेरा जेल लगाएं. अच्छे रिज़ल्ट के लिए एलोवेरा दिन में कई बार लगाएं.
घमोरियों से राहत पाने के लिए ठंडे कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक कॉटन के कपड़े को कुछ मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगोएं और 10 से 15 मिनट के लिए रैश पर लगाएं.
चंदन में एंटी इफ्लिमेट्री गुण होते हैं जो स्किन रैश से राहत दिलाने में मदद कर सकती है. चंदन पाउडर में थोड़ा पानी मिलाएं और इस पेस्ट को घमौरियों पर लगाएं.
घमौरियों के साथ बाकि स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए ओटमील काम आ सकता है. बराबर मात्रा में ओटमील और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे घमौरियों पर लगाएं.
नीम के एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लिमेट्री गुण स्किन रैश कम करने में काफी मददगार है. नीम पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर रैश पर लगा सकते हैं या फिर नीम की पत्तियों को पीसकर सीधे घमौरियों पर लगाएं.
यह भी देखें: IMD Warning: अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी, लू से बचना है तो रखें 5 बातों का ध्यान