Prickly Heat Rash Remedies: गर्मियों के मौसम में घमौरियां आम स्किन प्रॉब्लम है. ये स्वेट ग्लैंड ब्लॉक हो जाने की वजह से होती हैं. अगर आप भी घमौरियों से परेशान रहते हैं तो कुछ होम रेमिडीज़ से आपको राहत मिल सकती है.
एक कॉटन के कपड़े को कुछ मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगोएं और 10 से 15 मिनट के लिए रैश पर लगाएं.
खुजली और जलन से तुरंत राहत पाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं. अच्छे रिज़ल्ट के लिए एलोवेरा दिन में कई बार लगाएं.
चंदन में एंटी इफ्लिमेट्री गुण होते हैं जो स्किन रैश से राहत दिलाने में मदद कर सकती है. चंदन पाउडर में थोड़ा पानी मिलाएं और घमौरियों पर लगाएं.
नीम के एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लिमेट्री गुण स्किन रैश कम करने में काफी मददगार है. नीम पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर रैश पर लगा सकते हैं या फिर नीम की पत्तियों को पीसकर सीधे घमौरियों पर लगाएं.
घमौरियों के साथ बाकि स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए ओटमील काम आ सकता है. बराबर मात्रा में ओटमील और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे घमौरियों पर लगाएं.
यह भी देखें: Summer Ice tea: अपनी रेगुलर टी को दें ये पांच ट्विस्ट और हीट को करें बीट