Raghav Chadha Eye Surgery: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आंख की सर्जरी के लिए ब्रिटेन गए हुए हैं. सूत्रों की माने तो राघव चड्ढा की विट्रोक्टोमी सर्जरी (vitrectomy surgery) हुई है, जिसके चलते वह चुनाव प्रचार का भी हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि क्या है विट्रोक्टोमी सर्जरी और इसके बारे में सब कुछ.
विट्रोक्टोमी सर्जरी रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए करवाई जाती है. ये आंखों में होने वाली सीरियस बीमारी है, जिसमें रेटिना में छोटे छेद होने लगते हैं और इससे आंखों की रोशनी पर बड़ा खतरा भी पैदा हो सकता है.
आंखों के पीछे एक नाजुक परत होती है जिसे रेटिना कहा जाता है, जब रेटिना अपनी जगह से अलग होने लगता है तो उसे रेटिना डिचेचमेंट कहते हैं. रेटिना डिचेचमेंट होने से आंखों की रोशनी भी जा सकती है.
इससे बचने के लिए जल्द-जल्द से सर्जरी करवानी पड़ती है. अगर सर्जरी न करवाई जाए तो रेटिना में तेजी से छोटे छोटे छेद हो सकते हैं जिससे आंखी की रोशनी खत्म हो सकती है.
विट्रोक्टोमी सर्जरी के दौरान, सर्जन विट्रियस को हटा देते हैं. विट्रियस एक जेल की तरह होता है जो आंखों और रेटीना के बीच के गैप को भरता है.
यह भी देखें: Eye Care: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं ड्राई फ्रूट्स से बना ये पाउडर, याददाश्त भी होगी तेज