विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने हालही में तंबाकू छोड़ो ऐप (Quit Tobacco App) लॉन्च किया है. ये खास ऐप के मदद से लोगों को सिगरेट की लत के साथ साथ दूसरी तंबाकू वाली चीज़ों के सेवन को छुड़ाने में मदद मिलेगी. ऐप यूज़र्स की पहचान करने, उनके गोल को तय करने, क्रेविंग पर रोक लगाने और तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा.
यह भी देखें: सिगरेट-तंबाकू वाले सावधान... आप पर मंडरा रहा है कोरोना का बड़ा खतरा
बता दें कि तंबाकू के सेवन नॉन कम्युनिकेबल डिज़ीज़ जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, फेफड़े की बीमारी, डायबिटीज़ जैसे गंभीर बीमारियों का प्रमुख रिस्क फैक्टर है. तंबाकू से दुनिया में हर साल लगभग 80 लाख लोगों की मौत हो जाती है. ये डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में 16 लाख लोगों के जीवन का दावा करता है जो तंबाकू उत्पादों के सबसे बड़े उत्पादकों और उपभोक्ताओं में से एक है.
WHO तंबाकू छोड़ो ऐप WHO दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की ओर से तंबाकू पर नियंत्रण के लिए शुरू की गई नई पहल है. इसे WHO के साल भर चलने वाले ‘Commit to quit’ कैंपेन के दौरान लॉन्च किया गया था
और भी देखें: World No Tobacco Day 2021: जानिये इस साल की थीम और क्यों मनाया जाता है ये दिन