आजकल यूरिक एसिड का बढ़ना एक आम समस्या है. ये महिलाओं में अधिकतर देखी जाती है और इसके कारण कई दिक्कतें (problems) भी होती हैं जैसे कि बार बार पेशाब आना, उल्टी (vomit), पीठ और जोड़ों में दर्द.
यह भी देखें: Food for brain health: दिमाग की फंक्शनिंग को दें रफ़्तार, इन चीज़ों को अपनी डायट में करें शामिल
महिलाओं के लिए यूरिक एसिड (uric acid) की नार्मल रेंज 2.4 से 6.0 mg तक होती है. यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण होते हैं जैसे कि अधिक व्रत करना (fasting), डायबिटीज़, मानसिक तनाव, मोटापा और उल्टा सीधा खान पान. अगर इसका समय पर इलाज ना किया जाए तो ये गठिया (जोड़ों में गांठ) का रूप ले लेता है और आपको धीरे धीरे चलने फ़िरने में भी समस्या होने लगती है.
यूरिक एसिड को कण्ट्रोल में रखने के लिए डॉक्टर्स ज़्यादातर फ़ूलगोभी, मांस, मछली, मशरूम, आलू और हरी मटर कम खाने की सलाह देते हैं. क्योंकि इनमें प्यूरीन मौजूद होता है और इसके पाचन से यूरिक एसिड रिलीज़ होता है.
यह भी देखें: Healthy Drinks: पानी से बेहतर काम कर सकती हैं ये ड्रिंक्स, शरीर को रखेंगी हाइड्रेटेड
editorji किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह नहीं देता है. आर्टिकल, वीडियो और ग्राफिक्स में दी गई सारी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है. ये वीडियो किसी भी तरह का पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.