Swollen Feet During Pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान एक महिला के शरीर में कई बदलाव आते हैं. इन में से एक है पैरों में सूजन.
जब कोई भी महिला प्रेग्नेंट (pregnant) होती है तब जैसे जैसे उसका बच्चा बड़ा होता है वैसे वैसे गर्भाशय (uterus) और बच्चे के वज़न (weight) से पैरों की नसों पर दबाव पड़ता है. इसकी वजह से पैरों तक ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) अच्छे से नहीं पहुंच पाता और सूजन होने लगती है.
यह भी देखें: Pregnancy and Bone Density: प्रगनेंसी की वजह से हमेशा के लिए बदल सकती है महिलाओं की हड्डियां
दूसरा, पैरों में सूजन का कारण है हार्मोनल बदलाव (hormonal changes), क्योंकि बच्चे को पोषण देने के लिए महिला के शरीर में ज़्यादा फ्लूइड और पानी का इस्तेमाल होने लगता है.
अगर आपको सुबह और दिन भर पैरों में सूजन रहती है, आंखों से धुंधला (blur) दिखाई देता है, चक्कर आते हैं, सांस फूलती है या फ़िर सिर्फ एक ही पैर में सूजन रहती है तो इसको नज़रअंदाज़ ना करें और एक बार डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लें.
editorji किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह नहीं देता है. आर्टिकल, वीडियो और ग्राफिक्स में दी गई सारी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है. ये वीडियो किसी भी तरह का पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.