Dementia: जर्नल ऑफ द अमेरिकन गेरिएट्रिक्स सोसाइटी (Journal of the American Geriatrics Society) में पब्लिश की गयी एक स्टडी के मुताबिक नियमित रूप से इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले वृद्ध लोगों में डिमेंशिया होने की संभावना कम होती है.
इस रिसर्च को 18,125 एडल्ट्स के ऊपर किया गया था जिनकी उम्र 50 से 65 के बीच थी और उनको स्टडी की शुरुवात में डिमेंशिया नहीं था.
यह भी देखें: Dementia: साल 2050 तक तीन गुना तक भारत में बढ़ सकते हैं डिमेंशिया के मामले: लैंसेट
रिसर्च के समय इन पार्टिसिपेंट्स से पूछा गया कि वो शॉपिंग, मेल, ट्रेवल या कुछ जानकारी के लिए इंटरनेट का कितना इस्तेमाल करते हैं.
इसके बाद निष्कर्ष निकला कि जो लोग 2 घंटे या उससे कम समय के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं उनको डिमेंशिया होने का रिस्क कम होता है, उनकी तुलना में जो इंटरनेट यूज़ नहीं करते.
रिसर्चर्स ने चेतावनी भी दी कि किसी भी चीज़ की अति सही नहीं होती हैं.
यह भी देखें: Dementia: हरी सब्ज़ियों को अधिक खाने से कम हो सकता है डिमेंशिया का खतरा- स्टडी