Botox: चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लोग बोटोक्स (botox) का सहारा लेने लगे हैं लेकिन एक स्टडी (study) से पता चलता है कि बोटोक्स इंजेक्शन (botox injection) जब माथे पर लगाया जाता है तो ये मस्तिष्क के कार्य को प्रभावित करता है, जिससे दूसरों की भावनाओं की व्याख्या करने पर असर पड़ता है. इस स्टडी को साइंटिफिक रिपोर्ट (scientific report) में पब्लिश किया गया.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया इरविन और एबवी के वैज्ञानिकों ने 33 से 40 साल की उम्र की महिलाओं के माथे में बोटॉक्स इंजेक्शन लगाने से पहले और बाद में उनके मस्तिष्क के कार्यों को स्कैन किया.
दोनों स्कैन के दौरान, उन्हें खुश, गुस्सैल और न्यूट्रल फेस की तस्वीरें दिखाई गईं और उन्हें भावनाओं की व्याख्या करने के लिए कहा गया. टीम ने पाया कि बोटॉक्स के कारण चेहरे की मांसपेशियों का अस्थायी पैरालिसिस लोगों की भावनाओं को समझने की क्षमता को प्रभावित करता है.