Lung Cancer: एक नई रिसर्च में पाया गया कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) उन लोगों में फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) का कारण बन सकता है जिन्होंने कभी धूम्रपान (Smoking) नहीं किया है.
ये स्टडी जर्नल नेचर में पब्लिश की गई और इस टीम ने PM2.5 के लेवल और फेफड़ों के कैंसर के मामलों की घटनाओं के बीच एक अहम संबंध देखा.
स्टडी में पाया गया कि वायु प्रदूषण फेफड़ों में कैंसर पैदा करने वाले म्यूटेशन को जगाता है, जिससे उनमें ट्यूमर बनने ख़तरा बढ़ता है.
यह भी देखें: Cancer: क्या आप सीधा गैस पर सेकते हैं रोटियां? ये बन सकता है कैंसर का कारण, जानिए कैसे?