Reusable Water Bottles: हम अक्सर अपनी पानी पीने वाली बोतल को हर रोज़ साफ़ नहीं करते. लेकिन स्टडी में सामने आया है कि रियूज़ेबल बोतल में टॉयलेट सीट (toilet seat) से 40,000 गुना ज़्यादा बैक्टीरिया (bacteria) मौजूद होते हैं.
यह भी देखें: OMG! आपके हाथ में मौजूद फोन टॉयलेट सीट से 10 गुना है अधिक गंदा, हज़ारों बैक्टीरिया का है घर
US की waterfilterguru.com की टीम ने इस रिसर्च के लिए कई तरह की बोतल के सैंपल लिए वो भी बोतल के अलग अलग हिस्सों से. सैंपल की जांच करने के बाद इसमें दो तरह के बैक्टीरिया सामने आए ग्राम-नेगेटिव रोड्स (gram-negative rodes) और बेसिलस (bacillus).
हमारे मुंह में भी सबसे ज़्यादा और कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं. इसलिए रिसर्चर्स ने सलाह दी कि बोतल को दिन में कम से कम एक बार साबुन और गरम पानी से धोएं और हर हफ्ते सैनिटाइज़ करें.