Heart Attack in Winters: सर्दी अकेले नहीं आती बल्की कई बीमारियां साथ लेकर आती है. इस मौसम में हार्ट अटैक आने का ख़तरा भी बढ़ जाता है. यूरोपियन जर्नल ऑफ एपडिमियोलॉजी में पब्लिश रिसर्च के अनुसार मोटापे और हाई ब्लड प्रेशर की वजह से ठंड में हार्ट अटैक आने का ख़तरा 30 गुना बढ़ जाता है.
यह भी देखें: Heart Attack in Young people: फिट होने बावजूद इन सेलेब्स की हार्ट अटैक से मौत, जानिये कारण और लक्षण
गिरते तापमान की वजह से ब्लड वैसल्स सिकुड़ने लगती है. जिससे ब्लड को दिल तक पहुंचने में मुश्किल होती है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगता है. हाई बीपी होना भी अटैक आने का कारण बनता है. साथ ही सर्दी के मौसम में ख़ून भी गाढ़ा हो जाता है, जिसकी वजह से ब्लड क्लॉटिंग यानि ख़ून के थक्के जमने लगते हैं इसी वजह से हार्ट अटैक आने का ख़तरा बनता है.
यह भी देखें: Benefits of walking : हार्ट अटैक को दूर रखने के लिए रोज़ केवल 21 मिनट चलना है ज़रूरी, जानिये क्या कहती है