Health Benefits of Satyanashi Plant: ये है सत्यानाशी पौधा, इसका नाम भले ही सत्यानाशी हो लेकिन ये बड़े काम का पौधा है. आर्युवेद में इस पौधे को औषधि माना जाता है. आइये जानते हैं इस पौधे से क्या फायदे होते हैं.
इस पौधे की पत्तियों का इस्तेमाल मलेरिया और स्किन प्रॉब्लम दूर करने में किया जा सकता है. साथ ही इसकी जड़ यूरिन और स्किन प्रॉब्लम दूर करने में काम आ सकती है.
इस पौधे का रस पोलियो, मोतियाबिंद, आंखों की लालिमा और अस्थमा जैसे बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है. इस पौधे से खांसी, मुंह में होने वाले छाले और कब्ज़ से भी राहत मिलती है.
इस पौधे का सेवन अलग अलग तरह से किया जाता है. पौधे का कैसे और कितना सेवन करना चाहिए इसके लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह ज़रूर लें.
यह भी देखें: Wheatgrass Juice: सुबह सैर के बाद लोग अक्सर पीते हैं ये ग्रीन जूस, जानिए क्या हैं व्हीटग्रास के फायदे